दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली या पसंद की जाने वाली [ top 5 most viewed web series ] के बारे में उम्मीद है आपको यह लिस्ट पसंद आएगी और अगर आपने इस लिस्ट में से कोई सी वेब सीरीज गलती से छोड़ दी है तो उसको ध्यान से जरूर देख लेना क्योंकि आपको बहुत ही मजा आएगा |
जैसा की आप लोगों को पता है दोस्तों पिछले हफ्ते मिर्जापुर 2 रिलीज हुई है और इस समय उसने कोहराम मचा रखा है जैसे बॉबी देओल की आश्रम ने मचाया था यह Web Series इतनी ज्यादा मजबूत है कि लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं इसी तरह से हमने 5 सबसे ज्यादा देखने वाली Web Series की लिस्ट तैयार की है तो चलिए शुरू करते हैं |
तो तो ऐसे समय में जब यह लगातार बढ़ती भारतीय स्ट्रीमिंग स्पेस के भीतर हर रिलीज पर नजर रखने से पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण लगता है, बड़ी चुनौती अभी भी यह पता लगा रही है कि कौन से रिलीज सबसे बड़े दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं | स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उनकी पारदर्शिता की कमी के लिए कुख्यात हैं, जिससे उन्हें उन संख्याओं को इज्जत करने की अनुमति मिलती है जो सत्यापन के लिए कठिन है | मीडिया परामर्श फर्म ORMAX मीडिया दर्ज करें जिसने प्रमुख प्लेटफार्म पर सिर्फ रिलीज के दर्शकों की संख्या पर नजर रखना शुरू कर दिया है |
Most Viewed Web Series In India
1) Mirzapur 2 – Amazon Prime
Views (Million): 16.8
दोस्तों मिर्जापुर 2 अभी हाल ही में रिलीज हुई है और बहुत ज्यादा देखी भी जा रही है इसलिए यह लिस्ट में नंबर वन पर मैं रख रहा हूं इसमें मुन्ना भैया का किरदार बहुत प्रसिद्ध है और साथ ही साथ इसमें जो किरदार सबको पसंद आ रहा है पसंद आ रहा है वह है कालीन भैया जो दोस्तों यह वेब सीरीज उम्मीद है आपने अभी तक तो देख ली होगी लेकिन जिन लोगों ने नहीं देखी है वह पहले मिर्जापुर को देखें उसके बाद मिर्जापुर 2 को देखें यही आपसे अनुरोध है लेकिन देखें जरूर क्योंकि आप बाद में तारीफ के पुल बांध दोगे इस वेब सीरीज के |
2) Scam 1992: The Harshad Mehta Story – Sony LIV
Views (Million): 6.0
दोस्तों अगर आपको स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने की आदत है तो आप एक बार स्टॉक मार्केट के किंग रहे हर्षद मेहता की कहानी को जरूर देखें यह वेब सीरीज 10 भागों में मौजूद है और बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध वेब सीरीज में से एक है यह एक सच्ची घटना पर आधारित है मैं दावा करता हूं अगर आप में से किसी ने भी यह वेब सीरीज को नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखिए यार पैसा कमाने का आपका नजरिया ही बदल जाएगा |
Best Web Series In World In Hindi
3) High – MX Player
Views (Million): 71
दोस्तों यह वेब सीरीज ड्रग डीलर और पुलिस के बीच एक युद्ध का अनुसरण करता है जिसमें अक्षय ओबेरॉय प्रकाश बेलवाड़ी और रणवीर शौरी शामिल है दोस्तों यह वेब सीरीज भी आप जरुर देखेगा काफी अच्छी वेब सीरीज है |
4) Aashram – MX Player
Views (Million): 396
दोस्तों यह वेब सीरीज तो उम्मीद है जब 396 मिलियन Views है इस पर आप सभी ने देखी रखी होगी अब इसका सेकंड पार्ट आने वाला है जो कि 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर ही रिलीज हो रहा है जिसने भी पहली आश्रम नहीं देखी हो वह पहले पहली आश्रम को देखकर उसके बाद दूसरी आश्रम को देखें यही आपसे गुजारिश है |
top 5 most viewed web series
5) A Suitable Boy – Netflix
Views (Million): 5.0
विक्रम सेठ के 1520 के उपन्यास पर आधारित 1951 में सेट की गई यह 6 पार्ट की वेब सीरीज अपनी बेटी के लिए एक योग्य लड़के के लिए एक मां की खोज का अनुसरण करती है, क्योंकि भारत इसके पहले चुनाव के लिए तैयार हो जाता है इसमें तब्बू ईशान खट्टर तनया मानिकतला रसिका दुगल राम कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं यह इकलौती ऐसी वेब सीरीज है जिसमें 100 से अधिक कलाकार शामिल हैं | यह वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए काफी मनोरंजक है उम्मीद है आपको आज की लिस्ट पसंद आई होगी |