हेलो दोस्तों कैसे हैं आप आज हम फिर से लेकर आएं आपके लिए खतरनाक वेब सीरीज के बारे में जिसका सीजन 1 आ चुका है लेकिन अभी तक सीजन 2 के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है वैसे तो उसकी डेट आई थी कि वह कब रिलीज होगा लेकिन अभी तक वह रिलीज नहीं हुआ है क्या वह रद्द हो चुका है या अभी भी सीजन 2 आने की संभावना है कंफ्यूज ना करते हुए चलिए बता देते हैं हम बात कर रहे हैं TVF Pitchers Season 2 के बारे में और आज हम आपको बताएंगे कि यह TVF Pitchers Season 2 Release Date कब आ रही है तो चलिए आज सी के बारे में बातचीत शुरू करते हैं |
TVF Pitchers द वायरल फीवर ( TVF ) द्वारा बनाई गई और Arunabh द्वारा विकसित की गई एक वेब सीरीज है | TVF Pitchers season 1 मैं कुल मिलाकर 5 एपिसोड है और 3 जून 2015 को वायरल फीवर के कंटेंट प्लेटफार्म TVF Play पर ऑनलाइन प्रीमियर हुआ | और इसके 1 हफ्ते बाद 10 जून को इसका प्रीमियर Youtube पर हुआ | सीजन का समापन 30 अगस्त 2015 को TVF Play पर हुआ | इसमें चार दोस्त नवीन, जीतू, योगी और मंडल शामिल है, जिन्होंने अपनी खुद की स्टार्टअप कंपनी विकसित करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी | दोस्तों इस वेब सीरीज को जितने भी देखा उन सभी लोगों ने इसकी प्रशंसा की इसी लिए दुनिया भर में इस वेब सीरीज के काफी मात्रा में Fans मौजूद हैं, और इसके TVF Pitchers season 2 के आने की प्रतीक्षा बेसब्री से कर रहे हैं |
TVF Pitchers को इंटरनेट के दर्शकों ने खूब जमकर सराहा है, पहले एपिसोड में 7.7 मिलियन से अधिक views मिले और इसके तमिल वर्जन में 251K views इसको मिले हैं | TVF के आधिकारिक Youtube चैनल पर होस्ट की गई वेब सीरीज को वहां पर प्रत्येक एपिसोड में 1 मिलियन से अधिक Views मिल रखे हैं और अब तो दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रहे हैं | TVF Pitchers की वेबसाइट के टॉप रेटेड टीवी पर IMBD 40 वें स्थान पर 9.2/10 की रेटिंग है |
TVF Pitchers Season 2
दोस्तों मेरे पास TVF Pitchers के Fans के लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं TVF Pitchers का Season 2 सन 2016 मै रिलीज होने वाला था, देखते ही देखते हम 2020 मैं आ चुके हैं और जल्दी ही 2021 मैं भी पहुंच जाएंगे लेकिन अभी तक हमने TVF Pitchers season 2 के बारे में TVF ( The Viral Fever ) कुछ भी नहीं सुना है | और अगर देखा जाए तो हमारे पास अब बहुत से कारण हो जाते हैं कि शायद इसका कभी सीजन 2 आए ही ना |
TVF Pitchers सीजन 2 सन 2016 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हुई और क्या पता शायद इसे cancel कर दिया गया |
The Viral Fever ने आधिकारिक तौर पर सीजन 2 टॉरेंट करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी तरफ से Season 2 के बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल रही है या फिर वह कुछ भी सजा भी नहीं करना चाहते हैं | इसलिए हम यह तो मान सकते हैं कि शायद इस शो को Cancel नहीं किया गया है | और शायद हमें 2021 में इसका सीजन तो देखने को मिले |
Must Read:- ULLU Original Web Series List [ Best Adult Web Series ]

TVF Pitchers Season 1 cast
Naveen Kasturiya as Naveen Bansal
Jitendra Kumar as Jitendra “Jitu” Maheshwari
Arunabh Kumar as Yogendra Kumar
Abhay Mahajan as Saurabh Mandal
Aakanksha Thakur as Saumya Maheshwari
Maanvi Gagroo as Shreya
Jaimini Pathak as Rajat Khanna
Rajesh Sharma as Gary Bhujiawala
Biswapati Sarkar as Puneet
Sunil Sinha as Jitu’s Father
Sameer Saxena as Ankit Bhardwaj
Abhishek Banerjee as Bhati
TVF Pitchers Season 1 की कास्ट बहुत व्यस्त है, लेकिन यह बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है क्योंकि अगर मेरी बात सही है तो अगर सारी कास्ट को अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है तो वह निश्चित रूप से सीजन 2 के लिए वापस आ जाएंगे | दोस्तों सुनने में तो यह भी खबर आई थी कि TVF के संस्थापक पर Sexual Harassment के मामले में भी आरोप लगाए गए थे |
यह पूरी तरह से The Viral Fever टीम के मिजाज पर निर्भर करता है क्योंकि TVF Pitchers Season 1 का बहुत बड़ा फैन बेस है उनके दुनिया भर में बहुत सारे फैन मौजूद हो चुके हैं, लेकिन इससे उनका काम अब और भी ज्यादा अधिक कठिन हो जाता है और उन्हें अपने fans की expectations पर खरा उतरने की जरूरत होती है और बार को काफी ऊंचा बनाया गया है | दोस्तों अगर मैं आपको ईमानदारी से बताऊं तो अगर उन्हें एक अच्छा प्लॉट मिलता है, तो वह निश्चित रूप से अपने Fans को देने के लिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं | वह किसका इंतजार कर रहे है. हमें तो कोई उम्मीद ही नहीं है क्योंकि हमने टीम से कुछ भी नहीं सुना है |
TVF Pitchers इस बात का एक बहुत बड़ा उदाहरण है कि जीवन में कितनी भी छोटी और सरल चीजों को कवर किया जा सकता है और आपको कुछ असाधारण सेवा करने के लिए पैक किया जा सकता है | यह शो entrepreneurship पर आधारित है लेकिन वेब सीरीज का context दोस्ती और जीवन की चुनौतियों पर focused है, जिसका सामना कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कर सकता है | वेब सीरीज में उन चुनौतियों को दिखाया गया है जो आपके कैरियर और लाइफ मैं सामना करने के लिए आ सकती हैं |
हम सभी की जिंदगी को अगर TVF Pitchers के सामने रखकर देखा जाए तो ज्यादा अंतर नहीं दिखेगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सबके दोस्तों के समूह में कोई ना कोई एक दोस्त ऐसा जरूर होता है जिस पर हम आंख बंद करके भरोसा करते हैं | यदि आप इस वेब सीरीज को बॉलीवुड के साथ तुलना करेंगे तो यह बहुत बेहतर है, इस वेब सीरीज की साजिश बहुत सरल है, यहां पर 4 दोस्त हैं जिनके पास विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता है और वह एक दूसरे को पूरा करते हैं इस वेब सीरीज के अंदर में अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं इसलिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि आपके सामने Corporate world मैं कितनी कठिनाई सामने आती है | ऐसे ही मसाले मिलाकर आपके सामने थाली सजा यह वेब सीरीज देखने को मिलती है और यकीन मानिए यह वेब सीरीज देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा |
TVF Pitchers Season 2 Release Date
दोस्तों मैं आपको बता दूं इससे पहले, Pitchers के लिए Season 2 को 2016 के मध्य में कुछ समय के लिए जारी किया जाना था ; 2016 मैं अभी इससे पहले एक ट्रेलर जारी किया गया था | हालांकि, कुछ मुद्दों के कारण वेब सीरीज का फिल्मांकन बैकबर्नर पर डालने की योजना के अनुसार शुरू नहीं हुआ |
फिर बाद में एक Interview में नवीन ने कहा कि वेब सीरीज को मार्च 2018 के आसपास कहीं भी रिलीज करने की अटकलें लगाई जा सकती हैं | लेकिन, हमारी निराशा के बारे में, अभी तक सो की रिलीज के बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है, जिससे हमें आश्चर्य होता है, कि क्या वे इसे ला भी रहे हैं या नहीं | अगर मैं गुप्त सूत्रों की बताऊं तो यह वेब सीरीज आपको या कहूं कि इस वेब सीरीज TVF Pitchers season 2 release date आपको 2021 मै देखने को मिलेगी |
दोस्तों यदि आपको TVF Pitchers Season 1 के पांच एपिसोड देखने हैं तो यह आप बिल्कुल Free में कर सकते हैं जी हां दोस्तों आप TVF Play पर और Mx Player सारे एपिसोड्स Free में Stream कर सकते हैं |